Arthritis Pain: ये 3 योगासन करते है गठिया की समस्या को दूर करने में मदद

Arthritis Pain: ये 3 योगासन करते है गठिया की समस्या को दूर करने में मदद

Arthritis Pain: गठिया की समस्या जिसे जॉइंट पैन भी कहते है, आजकल कई लोगों को ये समस्या है और ये सर्दियों में खासकर ज्यादा बढ़ जाती है. शरीर में कैल्शियम की कमी और हड्डियों के जोड़ों में यूरिक एसिड के जमा होने से गठिया की बीमारी होती है.

गठिया रोग मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं, जो क्रमशः ऑस्टियो एक्यूट, रूमेटाइड और गाउट हैं. सामान्यतः यह बीमारी बुजुर्गों को अधिक होती है. हालांकि, आजकल युवाओं में भी गठिया की बीमारी देखी जाती है. रिपोर्ट्स की मानें तो हर पांच में से एक व्यक्ति गठिया रोग से पीड़ित है. गठिया रोग के मरीजों को उठने-बैठने और चलने में कठिनाई होती है. कई बार दर्द असहनीय भी हो जाता है. इसके लिए खाने में कैल्शियम रिच फूड को जरूर शामिल करें. इसके अलावा, गठिया की समस्या को दूर करने के लिए रोजाना ये 3 योगासन जरूर करें. आइए जानते हैं क्या है ये योगासन और इनसे क्या फायदे होते है:

पश्चिमोत्तानासन (Paschimottanasana)

शरीर के पीछे वाले हिस्से को आगे की ओर खींचना पश्चिमोत्तानासन कहलाता है. इस योग को करने से कमर और पीठ में खिंचाव पैदा होता है. साथ ही संपूर्ण शरीर में रक्त संचार सही से होता है. इस योग को करने से गठिया में भी आराम मिलता है इसके अलावा, बढ़ते वजन को कंट्रोल करने में भी मदद मिलती है गठिया के मरीज रोजाना पश्चिमोत्तानासन जरूर करें

त्रिकोणासन (Trikonasana)

अगर आप गठिया रोग की समस्या से निजात पाना चाहते हैं, तो रोजाना त्रिकोणासन जरूर करें. इस योग को करने से गठिया में आराम मिलता है. इसके बाद वीरभद्रासन करना चाहिए. योग एक्सपर्ट्स की मानें तो त्रिकोणासन करने से कमर दर्द में बहुत जल्द आराम मिलता है. साथ ही मानसिक तनाव से भी निजात मिलता है. वहीं पाचन तंत्र भी मजबूत होता है.

वीरभद्रासन (Virabhadrasana)

वीरभद्रासन करने से पूरे शरीर में खिंचाव पैदा होता है. वीरों की मुद्रा में रहना वीरभद्रासन कहलाता है. पुरुषार्थ बनाने में भी वीरभद्रासन फायदेमंद साबित होता है. इस योग को तीन मुद्राओं में किया जाता है. इसके लिए वीरभद्रासन तीन तरह के होते हैं. इस योग को करने से गठिया रोग में भी आराम मिलता है और साथ में शरीर में बल और स्फूर्ति भी आती है.

ये भी पढ़िए

Khbarone Team Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No comments to show.