UPI Payment में हुआ बड़ा बदलाव, डेबिट कार्ड की नहीं होगी जरूरत, देखिए पूरी जानकारी

UPI Payment में हुआ बड़ा बदलाव, डेबिट कार्ड की नहीं होगी जरूरत, देखिए पूरी जानकारी

UPIE Payment : आजकल कई लोग डिजिटल पेमेंट का उपयोग करते है और समय के साथ डिजिटल पेमेंट करने वाले लोगों की संख्या बढ़ ही रही है. डिजिटल पेमेंट के आने से भुगतान से जुड़ी कई तरह की समस्या खत्म हो गई है और किसी को कही भी पैसे भेजना काफी आसान हो गया है. भारत में डिजिटल पेमेंट से जुड़े कानून रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और NPCI (National Payment Corporation of India) निर्धारित करती है. डिजिटल पेमेंट में UPI पेमेंट का उपयोग सबसे अधिक होता है क्योंकि यह पेमेंट का काफी आसान तरीका है. 

क्या बदलाव हुआ UPI में ( Change in UPI Payment )

RBI और NPCI ने UPI पेमेंट में बड़ा बदलाव करते हुए इसे आधार बेस्ड पेमेंट की इजाजत दे दी है. जिसके कारण अब UPI पेमेंट के लिए पहले की तरह Debit कार्ड की ज़रूरत नहीं होगी यानी अब आप अपने आधार का इस्तेमाल करके UPI पेमेंट कर पाएँगे. इसके लिए आपको आधार बेस्ड UPI सर्विस को ऐक्टिवेट करना होगा.

अभी क्या है प्रोसे᠎स 

फिलहाल UPI रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस में UPI पिन के लिए डेबीट कार्ड का होना जरुरी है जिसके कारण ऐसे कई लोग जिनके पास डेबीट कार्ड नहीं है वे UPI पेमेंट सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाते है लेकिन इस बदलाव से अब अधिकतर लोग UPI सर्विस का उपयोग कर पाएँगे.

क्या होगा फायदा ( Benefit from change in UPI)

आधार बेस्ड सर्विस शुरू होने से ऑनलाइन पेमेंट करने वाले यूजर में काफी इजाफा होने वाला है. इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आप PhonePe के जरिये E-KYC कर सकते है जिसमें आपको अपने आधार कार्ड के आखिरी 6 डिजिट लिखने होंगे जिसके बाद आपके पास OTP आएगा उसे दर्ज करने के बाद प्रॉसेस पूरा हो जाएगा. इसके बाद आप UPI पेमेंट की सभी सर्विस को इस्तेमाल कर पाएँगे.

ये भी पढ़िए

Khbarone Team Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No comments to show.